बैंक के स्टाफ को बंदी बनाकर 32 लाख की लूट
28 Oct 2019
947
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एकतरफ जहां मंदी की मार से आम इंसान परेशान है और बैंकों में पैसा को लेकर जहां खाताधारकों में घबराहट है वहीं शिवहर जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक में छह सशस्त्र अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 32 लाख से अधिक रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित यूको बैंक में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को सोमवार को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि करीब छह हथियारबंद अपराधी सोमवार को यूको बैंक की शाखा में घुस आये. इसके बाद बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 32 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लूट कर आराम से चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले छानबीन में जुट गयी है. अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.