प्राइवेसी पॉलिसी पर नरम पड़ा वॉट्सऐप

 09 Jul 2021  979

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी पर अब कुछ नरम पड़ता दिख रहा है।  वॉट्सऐप ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल प्रभाव में नहीं आ जाता, तब तक वह यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगा। गौरतलब है कि  वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पिछले साल से ही बवाल चल रहा है। इसी साल फरवरी में  वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू होने वाली थी लेकिन विरोध के बाद कंपनी ने इसे मई तक के लिए टाल दिया था। उसके बाद  वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी लागू कर दी है। अब नए आईटी मंत्री के पद संभालते ही वॉट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि उसने स्वेच्छा से अपडेट को तब तक के लिए रोक रखा है, जब तक इस पर फैसला नहीं आ जाता।  वॉट्सऐप ने यह भी कहा है कि वह पॉलिसी स्वीकार करने के लिए यूजर पर दबाव नहीं बनाएगा और ना ही किसी फीचर को बंद उन यूजर्स के लिए बंद करेगा जिन्होंने पॉलिसी स्वीकार नहीं की है। वॉट्सऐप ने हाईकोर्ट को बताया कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं अपनाने वाले यूजर्स के लिए वह उपयोग के दायरे को सीमित नहीं करेगा। वॉट्सऐप ने चीफ जस्टिस डी.एन. पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच के समक्ष भी स्पष्ट किया कि यह उन यूजर्स के लिए कार्यक्षमता को सीमित नहीं करेगा जो इस बीच नई प्राइवेसी पॉलिसी का चयन नहीं कर रहे हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हम स्वेच्छा से इसे (नीति) को होल्ड पर रखने के लिए सहमत हुए। हम लोगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। साल्वे ने कहा कि वॉट्सऐप अभी भी अपने यूजर्स को अपडेट दिखाना जारी रखेगा। हाईकोर्ट फेसबुक और उसकी फर्म वॉट्सऐप की अपील पर सुनवाई कर रही है, जिसमें सिंगल जज बेंच के आदेश के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नियामक सीसीआई के वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के आदेश को रोकने से इनकार कर दिया गया है। बता दें कि वॉट्सऐप के उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी  राहत है।