गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम ऐप डिलीट

 18 Sep 2020  1297

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है. इसमें पेटीएम ने अपनी पहचान बड़ी तेज़ी से बनाई, मगर अब इसे ज़ोरदार झटका लगा है, क्योंकि पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को डिलीट कर दिया है. भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी  पेटीएम का ऐप्लीकेशन  गूगल प्ले स्टोर से हटाने के बाद यह ट्विटर पर ट्रे्ंड करने लगा है. गूगल ने पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पेटीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गूगल प्लेस्टोर पर ऐप कुछ वक्त के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. गूगल ने पेटीएम का पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप भी प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया है. इस बाबत पेटीएम ने ट्वीट किया है कि पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड, अपडेट्स और अपलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. हम जल्दी ही वापस आएंगे.  हालांकि पेटीएम अभी भी काम कर रहा है. इस बारे में पेटीएम ने लिखा कि आपका सारा पैसा सुरक्षित है, आप सामान्य तरीके से पेटीएम पहले की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे. गौरतलब है कि पेटीएम ने हाल ही में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया है. इसे लेकर ही गूगल ने अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. गूगल के मुताबिक हम ऑनलाइन कसीनो अथवा किसी भी ऐसे अनियमित गैंबलिंग ऐप को प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं देते, जो स्पोर्ट्स में सट्टा लगाने की सुविधा देते हैं. ऐसे ऐप्स उपभोक्ताओं को ऐसी बाहरी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जो उन्हें पेड टूर्नामेंट में नकद पैसा अथवा कैश प्राइज़ जीतने के लिए भाग लेने को कहते हैं. यह हमारे सिद्धांतों के खिलाफ हैं और उनका उल्लंघन करते हैं. बहरहाल गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को ज़ोरदार झटका लगा है.