मुंबई के विद्यार्थी अब स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये दे सकतें है परीक्षा

 18 Mar 2017  2910

ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़, मुंबई

एग्जाम देने के लिए अब तक  पेन और पेपर का इस्तेमाल किया जाता था पर तकनीकी  के बढ़ते विद्यार्थियों को फायदा होता जा रहा है। मुंबई के केजे सोमैया कॉलेज  ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है। सोमैया कॉलेज ने आतंरिक परीक्षा के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया। स्मार्टफोन्स के जरिए तक़रीबन 3000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

students can appear exam on smartphone at somiya college of engineering

बताय जा रहा है सोमैया ट्रस्ट अपने सभी कॉलेज में इस तकनीक का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।सोमैया इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र अमित शाह ने एक डिवाइस तैयार किया है। जो अपना नेटवर्क बनाने में सक्षम है। इस डिवाइस से कम से कम 100 स्मार्टफोन्स जोड़ा जा सकता है। बच्चो के स्मार्टफोन्स में ऑफिस नेटवर्क का ऐप डाउनलोड करा के ऑफलाइन जाने को कहा गया। इसके बाद डिवाइस द्वारा सपोर्टेड वेबसाइट पर जाकर बच्चो के रोल नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन कर लिया गया फिर सवालों के जवाब दिए गए। Read Technology News in Hindi.