मुंबई में आदिवासियों को दिया गया वैक्सीनेशन

 03 Aug 2021  558

संवाददाता/in24 न्यूज़।

उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटे इलाकों में रहने वाले आदिवासी समाज के लिए विशेष रूप से मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शुरुआत में यहां कोई भी आदिवासी वैक्सीन लगवाने नहीं आया जिसके बाद स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने आदिवासी बहुल इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को समझाया और वैक्सीन की महत्ता को विस्तार से बताया। शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे कि यदि मानें तो आदिवासी समाज में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रामक चीजें उनके जेहन में घूम रही हैं, इसलिए भी आदिवासी वैक्सीन लगाने से कतराते हैं। इसी के मद्देनजर विधायक प्रकाश सुर्वे ने जब आदिवासी समाज के लोगों को समझाया तो आश्चर्य की बात यह रही कि एक के बाद एक आदिवासी वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक दिखाई देने लगे, जिसका परिणाम यह निकला कुछ ही समय में वैक्सीनेशन सेंटर पर आदिवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे के मुताबिक़ आदिवासी समाज के लोग हर रोज मदिरापान करते हैं और उनके अंदर यह अफवाह पूरी तरह से फैल चुकी है कि वैक्सीन लेने के बाद वे शराब नहीं पी सकते, शराब पीने से उनकी तबीयत खराब हो सकती है। इसी के चलते शराब से छुटकारा ना मिले तो वैक्सीन लगवाने से ये कतराने लगे। बता दें  कि मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर तकरीबन 17 आदिवासी पाड़ा हैं जिसमें 2600 आदिवासी परिवार रहते हैं। सभी को वैक्सीन लग सके इसके लिए शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे कई दिनों से प्रयासरत थे।