बाइक पर बैठे युवक को पुणे ट्रैफिक पुलिस ने हवा में लटकाया

 21 Aug 2021  583

संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के पुणे से से एक हैरान करनेवाली खबर सामने आई है। दरअसल पुणे में ट्रैफिक पुलिस इतने अलर्ट मोड में आ गई बाइक को तो छोड़िए बाइक सवार को भी उठाकर लेकर चल दी। ये पूरा घटना नाना पेठ इलाके में हुई है। जब मामला बढ़ा तो फोटो वायरल हो गई और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मामले की जांच के आदेश दिए गए और सफाई भी दी गई। वहीं ट्रैफिक कांस्टेबल को ट्रांसफर किया गया है। ट्रैफिक विभाग ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि बाइक नो-पार्किंग जोन में खड़ी थी। इसलिए जब बाइक को उठाया जा रहा था तब जबरदस्ती बाइक सवार जान बूझकर बाइक पर बैठ गया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को जमकर घेरा। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक सवार शख्स बार-बार गुहार लगा रहा था कि मेरी बाइक नो-पार्किंग जोन में नहीं खड़ी थी। मैं दो मिनट के लिए सड़क किनारे खड़ा हुआ था। मैंने अपनी बाइक पार्क नहीं की है। मैं यहां से निकल रहा हूं। प्लीज मेरे खिलाफ कोई एक्शन न लें। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने शख्स की एक न सुनी और बाइक को सवार समेत क्रेन से उठा लिया। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बाइक नो पार्किंग में खड़ी थी। जब हमारे अधिकारियों ने उसे उठा लिया, तब अचानक युवक आया और उस पर बैठ गया। उससे नीचे उतरने को कहा गया। बाद में उसने अपनी गलती मान ली और उसने जुर्माना भरा। ट्रैफिक कांस्टेबल राजेंद्र चलवादी पर कारवाई करते हुए उन्हें कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले पर डीसीपी राहुल श्रीराम का कहना है कि यह अचानक हुआ लेकिन कर्मियों को इसका ध्यान रखना चाहिए था। हमने उन्हें अभी के लिए ड्यूटी से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार को पहले नीचे उतारना चाहिए था।