इतिहास में सिमट जाएंगे वन रूपी क्लिनिक

 03 Apr 2018  4023

संवाददाता/in24 न्यूज़

मध्य रेलवे और मैजिक दिल के आपसी सहयोग से चलने वाले वन रूपी क्लिनिक अब बंद होने वाले हैं और इसकी घोषणा मैजिक दिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल घुले ने की है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक बंद करने के लिए सोमवार को हमने मध्य रेलवे के डीआरएम को पत्र दे दिया है। हालांकि रेलवे ने इस बारे में किसी भी तरह का पत्र नहीं मिलने का दावा किया है। 

मैजिक दिल से जुड़े एक डॉक्टर ने दावा किया, ‘पिछले साल मई में शुरू हुए वन रूपी क्लिनिक से अब तक 50 हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिल चुका है। इसके अलावा एक हजार से अधिक लोगों को आपात मेडिकल सेवाएं दी जा चुकी हैं।  डॉ. घुले ने बताया, ‘कॉन्ट्रैक्ट के जरिए हमें मध्य रेलवे के 20 स्टेशनों पर वन रूपी क्लिनिक शुरू करने का लाइसेंस दिया गया था।

इसे एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक केवल 12 स्टेशनों पर इसकी शुरुआत हुई है। हालांकि रेलवे ने 20 लाख रुपए डिपॉजिट के रूप में पहले ले लिए हैं।’