महाराष्ट्र में प्याज के दामों को लेकर नाराज किसानों ने जलाई प्याज की होली

 06 Mar 2023  537

साक्षी शर्मा/IN24 न्यूज़ 

देश भर में जहां एक ओर होली का उत्सव मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के नाशिक जिले के किसान प्याज की कीमतों में आई गिरावट को लेकर बेहद चिंतित हैं. आज के दिन होलिका दहन करके लोग होली के त्यौहार की शुरुआत करेंगे तो वहीं महाराष्ट्र के नासिक जिले में किसान पानी और रंगों से भरी होली नहीं खेलेंगे, ऐसी जानकारी खुद प्याज की खेती करने वाले किसानों ने दी है. कई जगह पर किसानों में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर काफी रोष दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों प्याज के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे राज्य की सभी मंडियों में सिर्फ दो रुपये में एक किलो प्याज बिक रहा है. इससे किसान काफी हैरान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें फसल के हिसाब से उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर किसान संघ भी सरकार से लगातार प्याज के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. किसान द्वारा प्याज के दामों को लेकर आक्रोश भी जताया जा रहा है, जिसमें किसान अब होली जैसे बड़े त्यौहार रंगों से नहीं बल्कि खुद की खेती के प्याजों को जलाकर मना रहे है.

     नासिक में किसान प्याज के दामों से काफी नाराज़ है जिसके चलते उन्होंने होली के मौके पर प्याज की होली जलाई है. जिस प्रकार होली में होलिका जलाई जाती है उसी प्रकार नासिक में किसानों ने अपने खेत के प्याज को जलाकर होलिका दहन करने का फैसला किया है. किसानों ने अपनी ढेड़ एकड़ की खेती के होलिका दहन का बड़ा निर्णय लिया. जो प्याज बड़ी मेहनत के बाद तैयार हुए थे, वो प्याज भी जलकर ख़ाक हो गए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक किसान ने अपने प्याज की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था. जिससे उसके भी सारे तैयार फसल नष्ट हो गए. प्याज उत्पादक किसानों को एक तरफ थोक मंडियों में प्याज की कीमत सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, तो वहीं रिटेल व्यापारी मार्केट में प्याज को 15 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेच कर मालामाल हो रहे हैं. हालांकि बीते कई दिनों से किसान प्याज के दामों को लेकर सरकार से मांग कर रहे है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया है.