महारष्ट्र में आफत की बारिश से राहत नहीं,अलर्ट जारी

 28 Jul 2019  3114

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से फ्लाइटों के समय पर भी असर पड़ा है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण फ्लाइटों का संचालन कुछ देरी के साथ सामान्य रूप से जारी है। वहीं शनिवार को बारिश के कारण 11 उड़ानों को रद कर दिया गया था, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए। इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है।मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पुराने ढांचों या मकान की दीवार ढहने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई थी।महाराष्ट्र के लोगों को अभी आफत की बारिश से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही। रविवार को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों में मुंबई, थाने और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान बीएमसी ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार को भी मुंबई और आसपास के इलाकों में तकरीबन 200 एमएम बारिश हो सकती है। भारी बारिश के मुंबई के ज्यादातर इलाके पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। कल्याण के पास एक पेट्रोल पंप पर कई लोग फंस गए। पानी इतना ज्या था कि लोगों को  बताने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया।शनिवार को मुंबई से 55 किलोमीटर दूरी पर भारी बारिश की वजह से महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वानगनी के बीच फंस गई। एनडीआरएफ  टीम के बचाव कार्य के चलते ट्रेन में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नौसेना की 8 टीमों को लगाया गया।गुजरात-महाराष्ट्र के तटों पर मौसम विभाग ने हालात बेहद खतरनाक रहने की संभावना जताई गई है। अधिकारियों ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है।