कोरोना को मात देने में धारावी मॉडल की दुनिया भर में तारीफ़

 11 Jul 2020  1444

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खतरनाक जानलेवा वायरस ने महाराष्ट्र में जमकर तबाही मचाया. इस महामारी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी को भी अपनी चपेट में ले लिया था. धारावी में इसके तांडव से बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी. बता दें कि एक अप्रैल को धारावी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। धारावी मुंबई की एक ऐसी बस्ती है, जहां लगभग दस लाख की आबादी है. एशिया की सबसे बड़ी बस्ती के रूप में इसे जाना जाता है. यहां छोटे से छोटे झोपड़े में दस से 12 लोग रहते हैं। जबकि सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल 80 प्रतिशत लोग करते हैं। यहां आशंका थी कि भारी संख्या में लोगों की ज़िंदगी खतरे में है. मगर धारावी मॉडल के प्रयोग से लाखों लोगों की जिंदगी बचा ली गई। इसीलिए धारावी के इस मॉडल की पूरी दुनिया ने तारीफ़ की. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी धारावी मॉडल के जरिये इस महामारी पर काबू पाने से इसकी प्रशंसा की. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेस ने ट्वीट कर कहा कि भले ही महामारी कितनी भी खतरनाक हो, इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। जिसका उदाहरण इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया, और यहां तक कि भारत का धारावी भी है। धारावी में जिस तरह कोरोना को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है उससे मुंबई ने भी राहत की सांस ली है.