पुणे में कोरोना ने अपना दायरा और बढ़ाया

 19 Sep 2020  1262

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में कोरोना की मार महाराष्ट्र पर सबसे ज्यादा पड़ी है. पुणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 4,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,44,516 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 85 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,536 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के 4,093 नए मामलों में से 1,893 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र में मिले। पुणे नगर निगम क्षेत्र में अब तक कुल 1,27,423 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवड में संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले 68,493 हो गए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों,सिविल अस्पताल और पुणे छावनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़कर 47,654 हो गए। पुणे में कोरोना की वजह से कई इलाकों को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया था, बाद में उसमें भी बदलाव देखने को मिले, मगर अब भी कोरोना का खतरा यहां बरकरार है. प्रशासन ने दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील पहले से कर रखी है.