आग लगने से मुंबई की एक्सचेंज बिल्डिंग में हड़कंप

 21 Sep 2020  1185

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एक्सचेंज बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. बता दें कि इसी इमारत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का भी दफ्तर है. बल्‍लार्ड एस्‍टेट स्थित एक्‍सचेंज बिल्डिंग में सोमवार दोपहर आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची हैं. जैसे ही आग लगने की सूचना फैली, इमारत से लोगों को बाहर निकाला जाने लगा. फिलहाल आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अभी आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग मुंबई की एक्‍सचेंज बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी है. एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के कई आला-अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. गौरतलब है कि इसी इमारत में एनसीबी का ऑफिस भी मौजूद है. एनसीबी बहुचर्चित एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्‍स मामले की जांच कर रही है. एनसीबी ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लेकर कई ड्रग्‍स तस्‍करों से पूछताछ की. ड्रग्‍स मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानि एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में कई बड़े बॉलीवुड के नामों से एजेंसी पूछताछ कर सकती है. बहरहाल इस आगजनी के बावजूद बड़ा नुक्सान नहीं हुआ है.