लखनऊ में गडकरी और राजनाथ सिंह ने किया फ्लाईओवर का शिलान्यास

 02 Apr 2021  1107

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का दावा करनेवाली मोदी सरकार विकास को लेकर गंभीर है. लखनऊ में एक फ्लाईओवर परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि नितिन गडकरी जी द्वारा खुर्रम नगर चौराहा से लेकर इंदिरा नगर चौराहा तक 180 करोड़ के फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसका आज शिलान्यास हो रहा है. इसके बन जाने से जाम कम हो जाएगा. उन्होने कहा कि गडकरी जी द्वारा मड़ियाहूं चौराहा से आईआईएम तक लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति हेतु लगभग 1970 मीटर लंबे फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है और मेरा गडकरी जी से अनुरोध है कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर यदि 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर निर्माण कर दिया जाए तो जाम नहीं होगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने इसी महीने में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. विश्व में सबसे तेज रोड निर्माण करने में अब हिंदुस्तान प्रथम स्थान पर आ गया है. गुरुवार शाम को नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021 के दौरान हर दिन लगभग 37 किमी (36.4 किमी प्रति दिन) राजमार्गों का निर्माण किया, यह भी एक चुनौतीपूर्ण साल में, जब कोरोना महामारी फैली हुई है. मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021 में 13,298 किमी सड़क का निर्माण किया, जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह 10,237 किलोमीटर का था. उन्होंने कहा कि न केवल यह एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, बल्कि यह एक विश्व रिकॉर्ड हो सकता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शाम को बताया कि वर्तमान में चीन सहित दुनिया में कहीं भी सड़क बनाने का इतना काम नहीं हुआ है. बता दें कि जाम की समस्या से आनेवाले दिनों में राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है.