अलीबाग : कार्ली गांव पर बरस रही गोलियां, दहशत में लोग

 29 Jan 2022  546
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
मुंबई (mumbai) से सटा अलीबाग (alibagh) इलाका अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए देश में मशहूर है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने भी आते हैं. लेकिन यहां रहने वाले कार्ली गांव के लोग इन दिनों खौफ के साये में जीने के लिए मजबूर हैं. इस गांव के लोगों की जिंदगी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे लोगों की तरह हो गयी है, जो अपना जीवन गोलियों के बौछारों के बीच जी रहे हैं. जिनके घरों पर आये दिन बन्दूक की गोलियां बरसती हैं.
 
आपको बता दें कि अलीबाग के परहुर पाड़ा तालुका के अंतर्गत आने वाले कार्ली गांव के करीब ही पुलिस ट्रेनिंग कैंप स्थित है, जहां पुलिस के जवानों को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. लेकिन प्रशिक्षण के दौरान ही बंदूक की गोलियां कार्ली गांव के घरों पर बरस रही हैं. इन गोलियों से घरों की दीवारों पर छेद हो जाता है. गाँव वालों को डर है कि इन गोलियों का शिकार कोई इंसान कभी भी हो सकता है. हालांकि फायरिंग रेंज में 20 फुट ऊंची दीवार बनाई गई है, बावजूद इसके रिहायशी इलाके में गोलियों का बरसना बदस्तूर जारी है.
 
अभी हाल ही में कार्ली गांव में रहने वाले मंगेश नाइक और प्रफुल्ल पाटिल के घर की दीवारों पर पुलिस प्रशिक्षण के चलते एक-एक गोलियां लगी, लेकिन गनीमत इस बात की रही कि इन गोलियों से कोई घायल नहीं हुआ. इस घटना की सूचना मिलने के बाद अलीबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन लोगों के मन में डर अब भी बसा हुआ है, गांव में ही रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग वत्सला नाम की महिला भी गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बची हैं। कार्ली गांव के ग्रामीणों ने इस कैम्प को बंद करने या इसे यहां से हटाने की मांग की है. यही नहीं कार्ली ग्राम वासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.