उल्हासनगर : मनपा चुनावों के मद्देनजर वार्डों में की गयी वृद्धि
02 Feb 2022
417
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर (ullhasnagar) इलाके में वार्ड की वृद्धि की गयी है, ऐसा आगामी मनपा चुनावों (municiapl corporation) को देखते हुए किया गया है. उल्हासनगर मनपा उपायुक्त प्रियंका राजपूत (priyanka rajput) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उल्हासनगर के वार्डों के नई रचना के संदर्भ में जानकारी दी. मनपा उपायुक्त प्रियंका राजपूत ने कहा कि साल 2011 की जनसंख्या उल्हासनगर की 5 लाख 06 हजार 098 के आसपास थी, और उसी के आधार पर साल 2022 के मनपा चुनाव को लेकर वार्डों का नया परिसीमन तैयार किया गया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनपा उपायुक्त प्रियंका राजपूत ने यह भी कहा, कि जिस किसी को भी वार्ड की नई रचना को लेकर ऑब्जेक्शन होगा, वह 14 फरवरी दोपहर 3:00 बजे तक मनपा मुख्यालय में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे के बीच लिखित शिकायत कर सकता है, जिसके बाद उनकी शिकायतों को राज्य चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा और 26 फरवरी को सुनवाई के बाद प्रभागों की अंतिम सूची जाहिर कर दी जाएगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर इस बार उल्हासनगर शहर में निकाय चुनाव पैनल पद्धति से होने वाला है, पिछले चुनाव में यहां 76 नगरसेवक चुनकर आए थे, लेकिन इस साल वार्डों की रचना में 11 नगर सेवकों की और भी वृद्धि होगी।