e-bike के खिलाफ पुणे के ऑटो चालकों ने किया आंदोलन

 15 Feb 2022  706
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के सैकड़ों ऑटो चालक पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। इनका आंदोलन शहर में चल रहे ई-बाइक्स के खिलाफ है. पिंपरी चिंचवड़ शहर के आरटीओ कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में ऑटोचालाक जमा हो गए और अपनी मांगों को लेकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की. इस हड़ताल में महाराष्ट्र के ऑटोचालक के अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया। आंदोलन में शामिल इन ऑटोचालाको का कहना है कि शहर में जिस गती से ई-बाइक्स बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से अब ऑटो चालकों को सवारी मिलना मुश्किल हो गया है. ये ऑटो चालक दिन दिन भर सड़क पर खड़े रहते हैं लेकिन ई-बाइक्स की वजह से कोई भी ग्राहक ऑटो की तरफ रुख नहीं करता। जिसकी वजह से ऑटो चालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है। उन्होंने आगे कहा कि पहले से कोरोना महामारी के कारण ऑटो चालकों को कई परेशानिया झेलनी पड़ रही है। ऑटो की तक ईएमआई भरना मुश्किल हो गया है, परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो चुका है, ऐसे हालात में ऑटो चालक आंदोलन करने पर  मजबूर हो गए हैं।
 
तो वहीं महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत संगठन का कहना है कि, पिछले कई दिन से ये ऑटो चालक शहर के कई इलाकों में अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे है. लेकिन सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि अवैध रूप से चलाई जा रही ई बाइक्स और ओला उबर के कारण कई ऑटो चालकों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसीलिए बड़ी संख्या में ऑटो चालक इकट्ठा होकर सरकार और आरटीओ विभाग के खिलाफ रिक्शा बंद आंदोलन किया जा रहा है।  
 
आपको बता दें कि एक तरफ प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण की रक्षा के लिए सरकार द्वारा ई-वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ई-वाहनों को लेकर अब जिस तरह से विरोध सामने आ रहा है. उससे सरकार का सिरदर्द बढ़ सकता है.