कांजुरमार्ग में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
28 Feb 2022
745
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) में एक बार फिर से आग (fire) लगने की खबर है. यह आग एक बहुमंजिला इमारत में लगी है जो कि कांजुरमार्ग (kanjurmarg) इलाके में स्थित है. बताया जा रहा यही कि सोमवार दोपहर को यह आग एनजी रॉयल पार्क कॉम्प्लेक्स में लगी है. आग लगने के बाद से सोसयटी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया, साथ ही इमारत की बिजली भी काट दी गयी. बताया जा रहा है कि यह आग सोसायटी के बी विंग में नौवें और दसवें फ्लोर पर लगी, जिसके बाद आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग (fire brigade) को दिया। सूचना मिलते ही मकल विभाग मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच कर आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया। यह आग किस वजह से लगी अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो आग सॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग ने इस आग को लेवल 2 की आग घोषित किया। गनीमत रही कि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दोपहर 1.17 बजे फोन किया गया. इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं. यहाँ पहुँचने के बाद दमकल के कर्मचारियों ने तत्काल बचाव दल और राहत कार्य शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझा लिया गया था, कूलिंग का कार्य प्रगति पर था.