कोरोना काल की योद्धाएं आंदोलन करने पर मजबूर

 08 Mar 2022  824
पारस बैसवारे/in24 न्यूज़/नागपुर      

  कोरोना वायरस महामारी के महासंकटकाल में जहां सारे लोग अपने घरों में ही कैद थे, तो वहीं आंगनवाड़ी के कर्मचारी पूरी निष्ठां के साथ अपना कर्तव्य निभा रही थी. ये आंगनवाड़ी कर्मचारी अपने घर परिवार और अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर न केवल घर से निकले बल्कि उन्होंने अपनी ड्यूटी भी पूरी शिद्दत के साथ की, लेकिन अब यही आंगनवाड़ी के कर्मचारी इन दिनों सरकार के उदासीन रवैये से परेशान हैं. अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद करने वाली आंगनवाड़ी कर्मचारी अब खुद ही परेशानी का सामना कर रही हैं. 
 
                 मामला है महाराष्ट्र के नागपुर जिले का, जहां आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाएं अपने वेतन वृद्धि की मांग कर रही हैं, इन महिलाओं का कहना है कि काम के बदले उन्हें जितना भी वेतन दिया जाता है, वह पर्याप्त नहीं है. इनका कहना है कि इतने कम वेतन में इन्हे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. तो वहीं आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष उज्ज्वला नारणवरे ने इस बारे में बताया कि, महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार को आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांग पर ध्यान देना चाहिये और जल्द से जल्द वेतन वृद्धि का निर्णय करना चाहिए.