उल्हासनगर में अभय योजना को लागू करने की मिली मंजूरी

 15 Mar 2022  459
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
आम नागरिक के हितों के लिए महानगर पालिका द्वारा तैयार की गई अभय योजना को ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर इलाके में 1 महीने के लिए लागू करने का फैसला ठाणे जिले के पालक मंत्री और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया है.कोरोना वायरस महामारी के महा संकट काल में छोटे-मोटे व्यापार करने वाले लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों के रोजी रोजगार भी खत्म हो गए,जिसको देखते हुए ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने गंभीरता दिखाई है और शहर के विकास और आम नागरिक के हितों को देखते हुए अभय योजना को एक महीने के लिए लागू करने की मांग वाले प्रस्ताव पर उन्होंने अपनी मुहर लगा दी है.दरअसल उल्हासनगर शहर 13 किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे में बसा हुआ है। यह शहर एक औद्योगिक शहर माना जाता है.यहां घर-घर में छोटे-मोटे व्यापार चलते हैं, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते यहां के छोटे - मोटे व्यापारियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उल्लास नगर जिला प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने शहर में अभय योजना लागू करने के लिए मनपा सभागृह में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया है। वही मनपा प्रशासन ने उस प्रस्ताव को वी-खंडित करने के लिए उसे शासन के पास भेजा जहां जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना शहर संपर्क प्रमुख और सर्व पक्ष के साथ-साथ सभी व्यापारियों की मांग को देखते हुए अभय योजना लागू करने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. जिससे उल्हासनगर महानगरपालिका की तिजोरी में तकरीबन 300 करोड़ों रुपए से ज्यादा की राशि इकट्ठा होगी और उस पैसों से शहर का विकास, जो कई अरसे से लंबित पड़ा है उसे पूरा करने में गति मिलेगी।