अब मुंबई में आठ और नई एसी लोकल बढ़ेगी
06 Aug 2022
397
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एसी लोकल से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. हाल ही में इसके किराए में भी कमी की गई थी. लोगों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई के यात्रियों की सुविधा के लिए आठ नई एसी लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. एसी लोकल की लोकप्रियता को देखते हुए आठ अगस्त से वेस्टर्न लाइन पर आठ नई एसी लोकल चलाई जाएगी. इन आठ नई लोकल ट्रेनों के बढ़ने के बाद इस एसी लोकल की संख्या 40 से 48 हो जाएगी. पिछले कुछ महीनों में एसी लोकल की लोकप्रियता मुंबई में इस कदर बढ़ी है कि पीक ऑवर्ज में काफी भीड़ देखी देखी जाती है. ऐसे में जब एसी लोकल की संख्या को बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है तो उम्मीद की जा रही है कि एसी लोकल में भीड़ भी कम होगी और लोगों को सफर करने में भी सहूलियत होगी. इन आठ लोकल में चार अप और डाउन दिशाओं में हैं. अप दिशा में विरार - चर्चगेट,बोरीवली - चर्चगेट, मलाड - चर्चगेट और भायंदर - चर्चगेट के बीच एक-एक सेवा है. वहीं डाउन दिशा में, चर्चगेट - विरार, चर्चगेट - बोरीवली, चर्चगेट - मलाड और चर्चगेट -भायंदर के बीच एक-एक सेवा है. बता दें कि एसी लोकल का इंतज़ार मुंबईकर लम्बे समय से कर रहे थे.