नवी मुंबई में ढही 4 मंजिला इमारत, एक व्यक्ति की मौत

 02 Oct 2022  657

संवाददाता/in24न्यूज़

 मुंबई से सटे नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के बोनकोड़े गांव में शनिवार की रात 4 मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई. इमारत के मलबे में दबने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इमारत 30 साल पुरानी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों को मलबे से 1 शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. इमारत पुरानी होने की वजह से यहां रह रहे 35 लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक  8 लोग बाहर निकल रहे थे तभी यह हादसा हुआ. दमकल विभाग के अधिकारियों ने इमारत में फंसे 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है हालांकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल दमकल विभाग की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है, इसके अलावा शव की पहचान के लिए इमारत में रहने वाले लोगों को बुलाया गया है. प्रशासन ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.