मुंबई की सड़कों पर काली - पीली टैक्सियों की संख्या में आई गिरावट
07 Oct 2022
489
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कभी मुंबई की शान रही काली पीली टैक्सी इस समय अपने बुरे दौर से गुजर रही है.आर्थिक राजधानी मुंबई के यातायात में अहम भूमिका निभाने वाली काली पीली टैक्सी की संख्या में लगातार इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. वही काली पीली टैक्सी की संख्याओं में आ रही भारी गिरावट पर शिवसेना कामगार संघ के नेता कृष्ण हेगड़े ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक राजधानी मुंबई के काली पीली टैक्सियों की संख्या में गिरावट आई है. कृष्णा हेगड़े ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई टैक्सी ड्राइवर मुंबई से चले गए हैं जो लौटकर नहीं आए.जिसके कारण टैक्सियों की संख्या में गिरावट आई है. साल 1911 से ही आर्थिक राजधानी मुंबई में काली पीली टैक्सी यातायात साधन का प्रमुख जरिया रही है.लेकिन बदलते जमाने और ओला और उबर जैसी प्राइवेट कंपनियों के आने से इनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दौर से पहले मुंबई में 48 हजार काली पीली टैक्सीयां सड़क पर दौड़ती थी. लेकिन मौजूदा समय में अब केवल 30 हजार ही बची है.यानी बीते 3 सालों के दौरान लगभग 18 हजार टैक्सीयां सड़क से नदारद हो गई है. इसके अलावा शिवसेना नेता ने कहा कि लगातार बढ़ती ईंधन की कीमतों के चलते भी टैक्सियों की संख्या में गिरावट आई है जो की चिंता का विषय है..