अगले दो दिन मुंबई के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी !

 09 Oct 2022  849
in24news/संवाददाता
आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. बीते दो दिनों हुई बारिश के हालात भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए महाराष्ट्र  समेत कई राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके आस पास के  ठाणे, कोंकण और पालघर जिले में भी अगले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. वहीं लोगों को हिदायत भी दी गई है कि वे नदियों-नालों से दूर रहें। वहीं आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि बीते शनिवार को अक्टूबर में 24 घंटे के अंतराल में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम के पूर्वानुमान को लेकर भी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक अगले दो दिन होने वाली बारिश भारी भी पड़ सकती है। यानी रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। स्काईमेट मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 13 अक्टूबर तक हल्की बारिश जारी रहेगी, जिसके बाद मुंबई से मानसून के पीछे हटने की संभावना है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में लगातार दो कम दबाव के क्षेत्र हैं, जिसकी वजह से मुंबई और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश जारी है। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हवा में नमी लगातार बरकरार है, जिसकी वजह से तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।