दिल्ली की बेमौसम बारिश ने तोड़ा 66 सालों का रिकॉर्ड
12 Oct 2022
456
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़ /दिल्ली
अक्टूबर के महीने में हुई दिल्ली की बेमौसम बरसात ने पिछले 66 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्टूबर 2022 में साल 1956 के बाद दिल्ली में अबतक की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. ताजा मौसम की बात करें तो, आज यानी 12 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में अक्टूबर के महीने में अब तक 128.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो साल 1956 के बाद इस महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अक्टूबर 1956 में 236.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और इस महीने दिल्ली में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक 128.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी, जो यहां अक्टूबर महीने में सबसे अधिक बारिश का चौथा रिकॉर्ड है. बता दें कि दिल्ली में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड साल 1954 के नाम है, तब 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.