बिल्डिंग पर दागे कई रॉकेट, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 26 Oct 2022  568

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर की पुलिस ने के ऐसे सनकी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बिल्डिंग पर ही एक के बाद एक कई रॉकेट दागे। राज्य में कोविड-19 की पाबंदियां खत्म होने के बाद इस साल दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई।  इस दौरान कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और आम जनता के जान-माल को खतरे में डाल दिया। ऐसा ही एक मामला ठाणे जिले के उल्हासनगर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने दिवाली के मौके पर अज्ञात कारणों से रिहायशी इमारत पर एक के बाद एक कई 'रॉकेट' दागे। आरोपी युवक का नाम नवाब बताया जा रहा है. युवक ने इमारत पर रॉकेट दागने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था जो अब जमकर वायरल हो  रहा है। वहीं युवक द्वारा इमारत पर रॉकेट दागे जाने के कारण इमारत पर रहने वाली एक बच्ची घायल हुई है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में  दर्ज कराई। स्थानीय रहवासियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है  मिली जानकारी के मुताबिक  घटना उल्हासनगर पूर्व के शहाड इलाके के गोल मैदान के पास रविवार रात की है. आरोपी दिवाली के रॉकेट जला रहा था और जानबूझकर हीरा पन्ना नाम की बिल्डिंग को निशाना बना रहा था। कई दिवाली रॉकेट अपार्टमेंट के बाहर लगे एयर कंडीशनर की बाहरी यूनिट से टकराते हैं और कुछ बालकनी से फ्लैट में भी घुस गए।