मुंबईकरों के लिए बीएमसी का पानी हुआ महंगा
30 Oct 2022
426
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी में महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों को लगने जा रहा है एक और बड़ा झटका। क्योकि बीएमसी का पानी भी अब हो जाएगा महंगा। बीएमसी ने पानी की दर में 7.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। योजना के अनुसार, नई दर जून, 2022 से लागू होगी। बीएमसी की दर वृद्धि का असर स्लम से लेकर फाइव स्टार हॉटेल तक पड़ेगा। पानी की दर में 35 पैसे से लेकर 6.35 रुपये तक की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है, इसे कमिश्नर के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। बता दें कि 2021 में बीएमसी ने पानी की दर में 5.29 प्रतिशत की वृद्धि की थी। बीएमसी प्रशासन के इस फैसले का कांग्रेस और बीजेपी ने विरोध किया है। बीएमसी जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2012 में यह नियम बनाया गया था कि हर साल पानी की दर में अधिकतम 8 प्रतिशत की वृद्धि होगी।झोपड़पट्टी में अभी पानी की दर 4.93 रुपये है, जो बढ़कर 5.28 रुपये हो जाएगी। यह दर प्रति 1000 लीटर पानी पर लागू होगी। इसी तरह बीएमसी इमारतों को मौजूदा समय में पानी 5.94 रुपये प्रति हजार लीटर की दर से उपलब्ध कराती है, जो बढ़कर 6.36 रुपये हो जाएगी। नॉन कमर्शियल जगहों पर पानी की दर में भी 1.49 रुपये की बढ़ोतरी होगी। कमर्शियल जगहों में पानी के लिए अब लोगों को 47.65 रुपये देने पड़ेंगे। मुंबई में उद्योग-कारखाना चलाने वालों को अब प्रति हजार लीटर पानी के लिए 63.65 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पॉश रेसकोर्स, थ्री-फाइव स्टार हॉटेलों से बीएमसी अब तक एक हजार लीटर के बदले 89.14 रुपये लेती है, जो अब बढ़कर 95.49 रुपये हो जाएगा। बीएमसी अधिकारी का कहना है कि मुंबईकरों को प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति सातों झीलों से की जाती है। जिस कीमत पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता है, वह बहुत ही मामूली दर है, जबकि बीएमसी कई गुना खर्च करती है। बीएमसी प्रशासन ने पानी आपूर्ति पर होने वाले खर्च को भी गिनाया है। जो काम 518 रुपये में होता था, वह अब 577 रुपये हो गया है। पानी आपूर्ति के लिए प्रशासनिक खर्च 125 रुपये से घटकर 85 रुपया हो गया है, लेकिन ऊर्जा खर्च 221 रुपये से बढ़कर 222 रुपया हो गया है।