गुजरात के मोरबी में मौत का पुल
31 Oct 2022
492
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/मोरबी
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना झूला पुल गिरने से अब तक 140 से ज्यादा लोगों के मौत की ख़बर सामने आ रही है. 200 से अधिक राहत कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उस दौरान पुल पर करीब 300 लोग सवार थे. पुल गिरने से सैकड़ों लोग नदी में डूब गए. इस घटना में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मोरबी बी डिवीजन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज किया गया. जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था. मामले की जांच के लिए गुजरात सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई थी. रेंज आईजी की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाएगी. माना जा रहा है कि शाम तक मुख्यमंत्री को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटाना पर दुःख जताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपने संवेदनाएं प्रकट की और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए व घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. मोरबी में हुए इस भीषण हादसे के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है.