आरपीएफ जवानों की सतर्कता से बची महिला और बच्चे की जान

 02 Nov 2022  368

संवाददाता/ in24 न्यूज़।   

कहते हैं दुर्घटना से देर भली लेकिन आर्थिक राजधानी मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपना एक मिनट का समय गवाना नहीं चाहता है और इसी चक्कर में कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से आए दिन हादसों की खबरें सामने आती है. ताजा मामला मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन का है जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया देवदूत बनकर आए आरपीएफ के जवानों ने एक महिला यात्री और उसके बच्चे को समय रहते बचा लिया दरअसल मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आई तो वहां काफी भीड़ थी चढ़ने के दौरान यात्रियों की धक्का-मुक्की के कारण महिला और उसका बच्चा चलती ट्रेन से गिर गए. मौके पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता और फुर्ती दिखाते हुए महिला और उसके बच्चे को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वैसे तो मुंबई की लोकल ट्रेन में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन आरपीएफ के जवानों की सतर्कता की वजह से कई बार इस तरह के हादसे होते-होते टल जाते हैं। और यात्रियों की जान बच जाती है।