मुख्यमंत्री ने किया 445 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन
14 Nov 2022
535
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र की शिंदे - फडणवीस सरकार मुंबई महानगरीय क्षेत्र में सड़क विकास को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल्याण डोंबिवली में 445 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगे। कल्याण डोंबिवली नगर निगम अंतर्गत एमएमआरडीए की विभिन्न सड़कों का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चौहान, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, विधायक गणपत गायकवाड, बालाजी कीनिकर, कुमार एलानी,राजू पाटिल, एमएमआरडीए आयुक्त एसबीआर श्रीनिवासन, कलेक्टर अशोक सिंगारे समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के लोकसभा क्षेत्र में एमएमआरडीए की ओर से 445 करोड रुपए की 24 अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्य को आगे ले जाने के लिए बुनियादी ढांचा की परियोजनाओं में तेजी लाई जा रही है. गड्ढा मुक्त सड़कें इस सरकार का लक्ष्य है. लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों की उम्मीद है इसलिए हम अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें बनाने पर जोर दे रहे हैं. राज्य में समृद्धि हाईवे, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड, वसई विरार मल्टीमॉडल रोड जैसी कई परियोजनाओं को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है. और उसे समय पर पूरा किया जाएगा। मुंबई पुणे हाईवे पर दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण आधुनिक तकनीकी से किया जा रहा है. ऐसी परियोजनाएं राज्य के लिए परिवर्तनकारी हैं. कल्याण डोंबिवली के नागरिकों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक और बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. हम शिलफाटा रोड के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हम शिलफाटा से भिवंडी तक एक बहु स्तरीय सड़क बनाने जा रहे हैं मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि हम इस शहर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।