महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूकंप के झटके
23 Nov 2022
687
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/पालघर
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake ) के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की इस घटना के बाद पालघर (Palghar) जिले में डर का माहौल फैल गया है. पालघर जिले के डहानू, तलासरी तहसील में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई है. दरअसल पालघर में बुधवार सुबह 4:00 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता का झटका डहानू, कासा, अंबोली, धानीवारी, उर्स, धुंधलवाड़ी, घोलवाड़, तलासरी बोरदी जैसे इलाकों में महसूस किया गया.
पालघर जिले के डहानू और तलासरी इलाके में पिछले तीन साल से छोटे और बड़े भूकंपों का दौर लगातार जारी है और ये झटके पिछले सात महीने से रुके हुए थे. लेकिन आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि इस भूकंप के झटकों से आज तक कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों से इस इलाके के घरों में दरारें आ गई हैं. ऐसे में पालघर जिले में भूकंप को लेकर लोगो के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है.