संवाददाता/ in24 न्यूज़।
पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 25 साल के युवक की गटर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम ऋषभ सरकार है जो नालासोपारा पूर्व के अग्रवाल परिसर में स्थित अर्धांगिनी पार्वती इमारत में रहता था. बताया जा रहा है कि हादसे वाली रात को करीब 9:00 बजे के आसपास मृतक ऋषभ किसी काम से घर के बाहर निकला तभी वह पास में मौजूद एक खुले गटर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. ऋषभ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. ऋषभ अपने माता-पिता और एक छोटी बहन के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि पिता कैंसर से जूझ रहे हैं. ऋषभ कड़ी मेहनत कर अपने पिता का इलाज करा रहा था लेकिन उसकी मौत से न सिर्फ परिवार सदमे में है बल्कि उनका भविष्य अंधकार में चला गया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ के बाद अब उसके माता-पिता का कौन ख्याल रखेगा और उनकी जीविका कैसे चल पाएगी. वही इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और लोग ऋषभ की मौत का जिम्मेदार वसई विरार महानगर पालिका के अधिकारियों को ठहरा रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि वसई विरार महानगरपालिका की लापरवाही के चलते ऋषभ की जान गई है. वसई विरार महानगरपालिका सारे टैक्स वसूलती है बावजूद इसके सड़क और गटर जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जरा भी ध्यान नहीं देती है. महानगरपालिका की लापरवाही के चलते इस गटर का ढक्कन खुला हुआ था जिसके कारण ऋषभ उसमें गिर गया. वसई विरार क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं हुई है जब गटर में गिर जाने के कारण किसी की मौत हुई हो.लेकिन आज तक वसई विरार महानगर पालिका के अधिकारियों ने ना तो कोई सबक लिया और ना ही अपना लापरवाही भरा रवैया छोड़ा.हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और लोगों ने महानगर पालिका के अधिकारियों को एक परिवार से उनका चिराग छीनने का आरोप लगाया है.