मुंबई शहर में लगा कर्फ्यू, पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
01 Dec 2022
1264
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी में पुलिस की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें जनता को सूचित किया गया है कि निकट भविष्य में मुंबई में कानून व्यवस्था और शांति भंग होने से सार्वजनिक संपत्ति और मानव जीवन पर खतरे का अंदेशा है, इस तरह की खबरों की वजह से एहतियात के तौर पर शहर में कर्फ्यू के आदेश लागू किए गए हैं. इस आदेश को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है और आर्थिक राजधानी मुंबई में 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक हथियारों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. मुंबई पुलिस के मिशन विभाग के डीसीपी विशाल ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह आदेश जारी किया है. डीसीपी के मुताबिक पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर फिलहाल रोक है. इस दौरान लाउडस्पीकर, यंत्र, बैंड बाजे और पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित रहेगा. मुंबई पुलिस ने अपने आदेश में यह कहा है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मुंबई पुलिस का यह आदेश 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहेगा.