संजय गांधी नेशनल पार्क में फिर से सुनाई देगी शेरों की गर्जना

 07 Dec 2022  744

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

मुंबई के बोरीवली में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर शेरों का नया बसेरा बना है। गुजरात से लाए गए शेर की एक जोड़ी को बोरीवली पूर्व स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क में छोड़ा गया। इस मौके पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय चिन्ह शेर हमारी शान है। अशोक स्तंभ पर सिंह है, यह पराक्रम का प्रतीक है।आज शेर की जोड़ी को उद्यान में छोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस मौके पर वन मंत्री ने वन ग्रंथालय और सबसे छोटी बिल्ली की प्रजाति के संरक्षण केंद्र का भूमिपूजन किया। इस दौरान सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक प्रवीण दरेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक महीप गुप्ता, सतीश वाघ, विधायक प्रकाश वाघ, प्रधान सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मल्लिकार्जुन मौजूद थे। कुछ दिनों पहले ही संजय गांधी नेशनल पार्क के आखिरी शेर की मौत हो गई थी जिसके बाद से आर्थिक राजधानी का यह राष्ट्रीय उद्यान शेरों से मुक्त हो गया था.महाराष्ट्र में शेर नहीं होने की वजह से गुजरात से महाराष्ट्र सरकार ने शेर लाने का फैसला किया और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया. महाराष्ट्र सरकार गुजरात को इन शेरों के बदले बाघ देगी। क्योंकि महाराष्ट्र में बाघों की संख्या अधिक है और गुजरात में शेरों की इसलिए अदला-बदली के तहत यह फैसला लिया गया है.कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भविष्य में भी दो और शेर महाराष्ट्र में लाने की योजना है.