अब हैजा महामारी 43 देशों में मचा सकती है खलबली

 21 May 2023  511

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब हैजा (Cholera) एकबार फिर महामारी बनकर भारी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है। संयुक्त राष्ट्र ने 43 देशों में एक अरब लोगों को हैजा फैलने के खतरे की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि उसके पास हैजा प्रकोप से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। समय के साथ स्थिति और अधिक बिगड़ जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ (unicef) के बीच, संयुक्त राष्ट्र संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए 6.40 करोड़ डॉलर की मांग कर रहा है, अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो हैजा से भारी तबाही की आशंका है। वैश्विक हैजा प्रतिक्रिया बल के प्रबंधक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि 43 देशों में एक अरब लोगों को हैजा का खतरा है और इस वर्ष अब तक 24 देशों में हैजे के प्रकोप की सूचना मिली है। पिछले वर्ष मई के मध्य तक यह संख्या 15 थी। हालांकि, हालात यहां तक पैदा हो रहे हैं कि जो देश हैजे से कभी प्रभावित नहीं होते थे इस बार वे देश भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस मामले की मृत्यु दर सामान्य से कहीं अधिक है। जलवायु परिवर्तन के मामलों में वृद्धि के साथ-साथ जनसंख्या विस्थापन को भी जिम्मेदार ठहराया, जो लोगों को भोजन और पानी के सुरक्षित स्रोतों और चिकित्सा सहायता से दूर ले जाता है। बता दें कि हाल ह में दुनिया ने कोरोना महामारी को करीब से देखा और भारी संख्या में लोगों की जान भी गई।