देश में कोरोना स्ट्रेन के मामले हुए 20

 30 Dec 2020  1209

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के बीच अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में टेलीविजन पर मॉडर्ना कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड -19 ने 8.19 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 17.88 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. 4.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत ने बुधवार को यूके से आये 14 लोगों को पॉजिटिव पाया है, जिनमें एसएआरएस-सीओ वी-2 वायरस का वैरिएंट मौजूद था. भारत में यह अब नए वैरिएंट के लिए पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या को 20 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए छह लोगों के अलावा दिल्ली और बेंगलुरु के व्यक्तियों से ये मामले सामने आए हैं. व्यक्तियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. अब तक, यू.एस., डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा नए वेरिएंट की उपस्थिति की सूचना दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के सक्रिय मामलों का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. लगभग 24 फीसदी मामले केरल में, 21 फीसदी महाराष्ट्र में, 5 फीसदी से कुछ अधिक पश्चिम बंगाल में, लगभग 5 फीसदी उत्तर प्रदेश में और 4.83% मामले छत्तीसगढ़ में हैं. कहा गया है भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 7408 कोविड-19 मामले दर्ज़ किए गए हैं. हमारे यहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 107 मौतें दर्ज़ की गई हैं. अब हम उस संख्या में महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि करेंगे और एक संघ के रूप में समन्वित तरीके से काम करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 6 महीने के बाद दैनिक नए कोविड-19 मामले 17,000 से कम हैं. देश में सक्रिय मामले 2.7 लाख से कम हैं और घट रहे हैं. पिछले सप्ताह के दौरान देश में पॉजिटिव होने की दर केवल 2.25 फीसदी थी. बता दें कि भारत में  कोविड-19 मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है.