50 साल से अधिक उम्र वालों को जल्द लगेगी कोरोना वैक्सीन
24 Feb 2021
970
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरा एकबार फिर से बाघ गया है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि 50 साल से अधिक के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और टीकाकरण कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने के लिए अधिक निजी अस्पतालों का उपयोग किया जाएगा. भूषण ने कहा कि एक दिन में लगभग दस हज़ार अस्पतालों को टीके लगाने के काम में लगाया जा सकता है, इनमें से 2,000 अस्पताल निजी हैं. उन्होंने कहा कि पता चलता है कि निजी क्षेत्र कितना आवश्यक है. आने वाले दिनों में, अधिक निजी क्षेत्र के अस्पतालों का उपयोग टीकाकरण कवरेज और गति बढ़ाने के लिए किया जाएगा. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,17,00,000 से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 1,04,00,000 पहली डोज दी गई हैं. 12,61,000 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,50,000 से भी कम है. भूषण ने कहा कि मंत्रालय ने केंद्रीय टीमों को कुछ राज्यों में भेजा है, जहां हाल ही में कोविड-19 मामलों में उछाल देखा गया है. ये टीम मामलों में बढ़ोतरी के कारणों का विश्लेषण करेगी. कोविड मामलों में भारी उछाल के बीच, महाराष्ट्र और केरल ने सक्रिय कोविड मामलों के 75 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं. भूषण ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्य भी चिंता का कारण हैं और हमारी टीमों को उछाल का कारण जानने और समझने के लिए भेजा गया है. महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को अकोला ज़िले के दो इलाकों में संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया. अकोला एसडीओ श्रीकांत देशपांडे ने बताया, "कर्फ्यू 1 तारीख तक लगाया है. इस दौरान रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ें 3 बजे तक खुली रहेगी. अनावश्यक चीजों की दुकानें बंद रहेगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं. उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 202 है. संक्रमण से अब तक 8,718 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,23,335 सैंपल की जांच की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.