पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव से फिर आम आदमी परेशान

 24 Jun 2021  872

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। आज फिर डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 07 पैसे महंगा हो गया है। 5 मई से अब तक 30 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल 7.52 रुपये महंगा हो गया है।  इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना और केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में पेट्रोल के दाम 100 रुपये कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 103 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105, नागराबांध में पेट्रोल के दाम 109 रुपये पार कर गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 109 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 07 पैसे बढ़कर 88.30 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 07 पैसे बढ़कर 95.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 97.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 07 पैसे महंगा होकर 91.15 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 06 पैसे बढ़कर 92.89 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में समझा जा सकता है की इस  के बजट की किस कदर प्रभावित किया है!