सोना चांदी खरीदने की कीजिए तैयारी

 27 Jul 2021  615

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
सोने चांदी के ग्राहकों में खरीददारी को लेकर उत्साह बना हुआ है. इसकी वजह है कि भारत में सोने की कीमतों में उतार- चढ़ाव लगातार जारी है. एमसीएक्स पर आज सोने के दाम 47420 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी 67110 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो कल की कीमतों से 100 रुपये की बढ़त के साथ है, जबकि मुंबई में यह 46,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित है. चेन्नई में दर 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने की कीमत भी 47,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही. इस सप्ताह यूएस फेड की नीति बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रहने से वैश्विक बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,798.41 डॉलर प्रति औंस पर था. जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,799.20 डॉलर पर बंद हुआ. भारत में सोने की दरों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी  शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक गोल्ड डीलर ने कहा कि लॉकडाउन प्रतिबंध धीरे-धीरे हटा रहे हैं. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव खुदरा निवेशकों को परेशान कर रहा है. 15 जुलाई को वायदा बाजार में सोना एक महीने के उच्च स्तर 48,500 रुपये पर पहुंच गया था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना  महामारी के मद्देनजर कम आधार प्रभाव के कारण अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान भारत का सोने का आयात कई गुना बढ़कर 7.9 बिलियन डॉलर (58,572.99 करोड़ रुपये) हो गया. हालांकि चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 39.4 मिलियन डॉलर रहा.