फिर पेट्रोल डीजल पर चढ़ी महंगाई

 30 Sep 2021  690

संवाददाता/in24 न्यूज़।
एकबार फिर आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से लड़ना होगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर उतरने के बावजूद घरेलू स्तर पर गुरूवार को डीजल 30 पैसे और पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। कल इन दाेनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मंगलवार को डीजल 25 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 22 दिनों के बाद 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। डीजल की कीमत पिछले सात दिनों में से पांच दिन में 1.25 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया है। यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कच्चे तेल में लगातार सातवें दिनों की तेजी के बाद कल नरमी रही। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड 2.25 डॉलर प्रति बैरल उतरकर 78.64 डॉलर प्रति पर और अमेरिकी क्रूड गिरकर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। ऐसे में महंगाई से त्रस्त लोगों की हालत का अनुमान लगाया जा सकता है।