फिर महंगे हुए पेट्रोल डीज़ल

 09 Oct 2021  573

संवाददाता/in24 न्यूज़।
देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की पहले से ही काम तोड़ रखी है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने उसकी परेशानी बढ़ाने का काम जारी रखा है। शनिवार को लगातार नौवें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, अब देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपए के करीब पहुंच गई है। अगर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही डीजल के दाम भी सैकड़ा के आंकड़े को छू लेंगे। शनिवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 103.84 रुपए पहुंच गए हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 109.83 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसके अलावा यहां भी डीजल की कीमतें सैकड़ा के अंक को छूकर 100.29 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.27 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 96.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.52 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 95.58  रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां पेट्रोल के दाम 115.77 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 106.39 रुपए प्रति लीटर है। यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है तो डीजल के दाम 38 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। राजस्थान के ही अलवर में पेट्रोल की कीमत 111.64 रुपए प्रति लीटर है तो यहां डीजल 102.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के धौलपुर में पेट्रोल के दाम 111.43  रुपए प्रति लीटर है तो यहां डीजल 102.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। भोपाल में पेट्रोल के दाम 112.03 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं और यहां डीजल 101.13 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंदौर में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 112.02 रुपए देने होंगे वहीं डीजल के लिए 101.15 रुपए देने होंगे।