पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों ने किया आम आदमी को बेहाल

 15 Oct 2021  552

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दशहरा है और आज पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को कोई राहत नहीं देकर आहत करने का काम किया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के पार पहुंच गई है। देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी ने आज भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज देशभर में पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़ाए गए हैं, जबकि डीजल के दाम में 33 से 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत  105.14 रुपए हो गई है। वहीं दिल्ली में डीजल अब 93.87  रुपए प्रति लीटर मिलेगा। बता दें कि देशभर में सबसे महंंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है।  मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.78 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 105.76 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 96.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में अब पेट्रोल 102.40 रुपए लीटर और डीजल 98.26 रुपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और लद्दाख में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार पहुंच गया है। देश में लगभग हर रोज बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से आम आदमी की आमदनी पर बड़ा असर पड़ा है।  अक्टूबर के इन 15 दिनों में पेट्रोल 3.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं इन 15 दिनों में डीजल चार रुपएप्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल इस महीने की पहली तारीख को 25 पैसे तथा डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। बता दें कि पेट्रोल डीजल के साथ अब सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों ने भी आम आदमी के बजट को हिला दिया है।