महंगाई से जेब में लगी आग को पेट्रोल डीजल की कीमतों ने और भड़काया

 31 Oct 2021  589

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आम आदमी की जेब में जहां पहले से ही महंगाई ने आग लगा रही है, अब उसे और भड़काने का काम किया है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने। तेल के दाम लगभग रह दिन बढ़ रहे हैं। अक्टूबर के महीने में ही पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं, वहीं डीजल भी 7.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। बावजूद इसके तेल की कीमतों में स्थिरता या कटौती की किसी भी प्रकार की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। रविवार 31 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर डीजल के दाम 98.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब यहां पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  साथ ही डीजल के दाम 106.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.79 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 106.04 रुपये और डीजल के लिए 102.25 रुपये चुकाने होंगे। अगर बात करें देश के सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल वाले शहरों की तो राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे ऊपर है. यहां पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल चुके हैं। श्रीगंगानगर में रविवार को पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी के साथ यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.52 रुपये पहुंच गई। वहीं 31 अक्टूबर को यहां डीजल की कीमत में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब यहां एक लीटर डीजल के दाम 112.44 रुपये हो गए हैं।  इस महंगाई से जिस तरह लोगों की जेब में आग लगी हुई उसे उसे बुझाने का कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा है कि महंगाई की ये आग कब बुझेगी!