आज फिर बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत

 02 Apr 2022  378

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमतों से आम आदमी को परेशान कर रखा है। शनिवार को एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि शुक्रवार को तेल की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया था। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.61 रुपये हो गई। वहीं डीजल के लिए ये दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए। गौरतलब है कि चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद 22 मार्च को पहली बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना शुरू हुई थी। जिसके बाद पिछले 12 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 10 बार बढ़ चुकी हैं।  दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 117.57 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं डीजल की कीमत 101.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि शनिवार को यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में 85-85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।  बता दें कि हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 112.19 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है। वहीं डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद यहां पेट्रोल 108.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। वहीं डीजल के दाम में भी 76 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब यहां डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि नवंबर से 21 मार्च तक तेल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. उस दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन करीब चार महीनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव न होने के बाद 22 मार्च से एक बार फिर से तेल के दाम बढ़नेशुरु हो गए।  बहरहाल महंगाई से आम आदमी की कमर ईंधन की बढ़ती कीमतों ने तोड़कर रख दिया है।