शेयर बाजार उछाल से हुआ गुलज़ार

 27 Jun 2022  504

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शेयर बाजार गुलज़ार है। दो सप्ताह की लगातार गिरावट के बाद पिछले सप्ताह शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई। आज सप्ताह के पहले दिन बाजार उछाल के साथ खुला। आज सुबह सेंसेक्स 740 अंकों के उछाल के साथ 53468 के स्तर पर और निफ्टी 226 अंकों की तेजी के साथ 15926 के स्तर पर खुला। निफ्टी बैंक 498 अंकों के उछाल के साथ 34126 के स्तर पर खुला। SGX निफ्टी बाजार के तेजी के साथ खुलने का अनुमान दिखा रहा है। ग्लोबल मार्केट में तेजी का डोमेस्टिक मार्केट पर असर दिख रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी रहेगी। इधर अमेरिकी डाउ फ्यूचर में उछाल है। ज्यादातर इंडेक्स में 2-4 फीसदी की तेजी है। 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.1 फीसदी पर पहुंच गया है। यूरोपियन बाजार भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है।  गौरतलब है कि शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो यह टिक नहीं पा रही और बिकवाली आ जा रही है। इस साल निवेशकों का पैसा लगातार बाजार में डूबा है। महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं। ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है। इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है। इनमें STFC, Eicher Motors (STFC), PVR, Sunteck Realty जैसे शेयर शामिल हैं। बता दें कि शेयर बाज़ार में आये उछाल से निवेशकों का उत्साह दुगुना हो गया है।