जुलाई में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

 27 Jun 2022  448

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बैंक से आर्थिक लेनदेन करनेवालों के लिए बड़ी खबर है कि अगले महीने जुलाई में बैंक करीब 14 दिनों तक बंद रहेंगे। बता दें कि जुलाई में रथ यात्रा और बकरीद जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। दरअसल, जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। स्थानीय पर्व-त्योहार के चलते राज्यों की छुट्टियां होती हैं और उस दिन बैंक बंद रहते हैं। ये कोई जरूरी नहीं कि एक ही दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहें। ऐसे में खाताधारक अपनी सुविधानुसार बैंक का काम पहले ही निपटा सकते हैं।