कमज़ोर हुई कोरोना की रफ़्तार

 17 Aug 2022  347

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की रफ़्तार में अब पहले की अपेक्षा कमज़ोरी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज 15,040 मामलों की तुलना में महत्वपूर्ण गिरावट है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। इसी अवधि में, 36 अतिरिक्त मौतें हुईं, जिससे देशभर में कोरोना की मृत्यु का कुल आंकड़ा 5,27,134 हो गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 1,05,058 रह गया, जो देश के कुल मामलों का 0.24 फीसदी है। बीते 24 घंटों में 15,220 रोगियों के ठीक होने से उबरने वालों की कुल संख्या 4,36,54,064 हो गई। ठीक होने की दर अब 98.57 फीसदी है। जहां रोजाना संक्रमण दर 2.49 फीसदी पर आ गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.38 फीसदी रही। इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,64,038 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 88.10 करोड़ से अधिक हो गई। बुधवार की सुबह तक भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 208.57 करोड़ से अधिक हो गया, 2,77,24,081 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.98 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है। बता दें कि कोरोना की रफ़्तार भले ही कम हुई है, पर यह समाप्त नहीं हुआ है।