मंदी के साथ हुई शेयर बाज़ार की शुरुआत

 26 Sep 2022  426

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार (Share Market) में मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 573.89 अंक गिरकर 57,525.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 171.05 अंकों के दबाव के साथ 17,156.30 अंक पर खुला। इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 243.42 अंक टूटकर 25,027.99 और स्मॉलकैप सूचकांक 324.36 अंकों की बढ़त के साथ 28,488.00 अंक पर खुला। बता दें कि पिछले शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1020.80 अंक का गोता लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58098.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302.45 अंक की गिरावट लेकर 17327.35 अंक पर आ गया था। बता दें कि कुछ समय से बाज़ार में अनेक बार मंदी देखी जा चुकी है।