मुकेश अंबानी के घर जल्द बजने वाली है शादी की शहनाई, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई

 20 Jan 2023  601

संवाददाता/ in24 न्यूज़।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट से उनके आलीशान अल्टामाउंट रोड स्थित आवास एंटीलिया में गुरुवार को एक पारंपरिक समारोह में सगाई हुई, जिसमें गोल धना और चुनरी विधि जैसी रस्में शामिल थीं. दरअसल गोल धना एक पारंपरिक विवाह पूर्व गुजराती समारोह है जो आधुनिक सगाई के समान है. गोल का मतलब गुड़ होता है और धना का मतलब होता है धनिया के बीज. इन वस्तुओं को दूल्हे के घर, जहां कार्यक्रम होता है, वितरित किया जाता है.दुल्हन का परिवार उपहार और मिठाई लेकर दूल्हे के घर पहुंचता है और फिर जोड़े अंगूठियों का आदान-प्रदान करते हैं और बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं. अंबानी परिवार ने आरती और मंत्रोच्चारण के बीच व्यापारी परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं. राधिका मर्चेंट उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. बता दें कि साल 2019 में ही राधिका और अनंत की शादी तय हो गई थी. सगाई सेरेमनी की बात करें तो परिवार वाले, रिश्तेदार और खुशी में शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और मेहमान एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आए. किसी ने कलरफुल लहंगा चुना तो किसी ने सिंपल प्लेन साड़ी. राधिका और अनंत के लुक्स की बात करें तो दोनों ही ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए. दुल्हन बनने वाली राधिका ने गोल्डन रंग का लहंगा पहना जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. इस लहंगे की खूबसूरत एंब्रॉयडरी और सिप्पी वाला काम इसे बेहद खास बना रहा है. राधिका के इस लहंगे के साथ दुपट्टा भी मैचिंग है जिसके साथ उन्होंने पतली चेन वाला कमरबंद पहना है. इसके साथ ही, राधिका का लाइट मेकअप, डायमंड नेकलेस, कानों में खूबसूरत चमचमाती बालियां और मांग टीका पूरे लुक  पर चार चांद लगा रहे हैं. अनंत अंबानी ने अपनी सगाई के लिए ब्लू कुर्ता और ब्लू कलर के ही एंब्रॉयडरी वाले नेहरू जैकेट को चुना. दूल्हे की मां नीता अंबानी  ने इस मौके पर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइनर रेड और ऑफ वाइट साड़ी पहनी. इस साड़ी को नीता ने गुजराती स्टाइल में बांधा है. साथ ही, अपने लुक को एवरग्रीन बनाते हुए नीता अंबानी लो बन, काजल लगी आंखों के साथ ग्लोई मेकअप लुक में नजर आईं. एक्सेसरीज में नीता ने नेकलेस, इयररिंग्स और मांग टीका पहना और माथे पर सजी बिंदी ने लुक को पूरा किया..