व्हाट्सएप्प की नई ठगी से हो जाइए सावधान!

 20 May 2023  715

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
यदि आप व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो नई ठगी से हो जाइए सावधान ! क्योंकि, ऐसे ही किसी कॉल, फेक मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए हजारों लोग ठगे जाते हैं। ऐसे में इस ठगी से बचना जरूरी है। एक एक्सपर्ट की मदद से यहां आपके लिए कुछ सुझाव सामने आए हैं। स्कैम वाले कॉल्स को पहचानना काफी आसान होता है। इनका प्रेजेंटेशन काफी अलग होता है। ये आमतौर पर मिस्ड कॉल्स होते हैं या कई बार इंटरनेशनल नंबर्स से मैसेज किए जाते हैं। इन नंबरों को सीधा ब्लॉक करना चाहिए और रिप्लाई करने से बचना चाहिए। साथ ही किसी भी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए। अगर किसी कंपनी के कर्मचारी को वॉट्सएप के जरिए टारगेट कर अपना शिकार बना लिया जाए तो ये कंपनी और उस कर्मचारी दोनों के लिए खतरा हो सकता है। कंपनी की निजी जानकारियां जैसे ID या यूजर एक्सेस पासवर्ड या कोई ऑफिशियल डेटा अगर स्कैमर्स के हाथ लग जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन अटैक्स से बचने के लिए कर्मचारियों को अवेयर जरूर करना चाहिए। WhatsApp में किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका ऑप्शन आपके सेटिंग्स में अकाउंट में जाकर मिल जाएगा। अगर कभी भी किसी अंजान नंबर से आपको मैसेज या कॉल आए तो उसे तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देना चाहिए। रिपोर्ट करने से वॉट्सऐप को भी उस नंबर पर एक्शन लेने में मदद मिलती है। बता दें कि ठगी से पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आगे की परेशानी ना हो।