पेट्रोल भरवाकर शख्स ने दो हजार का नोट दिया तो पंपकर्मी ने वापस पेट्रोल निकाला

 24 May 2023  422

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल भरवा लिया और दो हजार का नोट (two thousand note) दिया तब पेट्रोल पंपकर्मी ने अपनी ज़िद दिखाते हुए स्कूटी की टंकी से जबरन पेट्रोल निकाल लिया। मामला जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली क्षेत्र के स्थित एक पेट्रोल पंप का है। एक स्कूटी सवार पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा। दो सौ रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद उसने दो हजार का नोट दिया। पंपकर्मी ने लेने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच अनबन होने लगी। फिर भी छुट्टा पैसे न देने पर अड़ गया।पंपकर्मी से ग्राहक ने कहा कि सरकार ने 30 सितंबर तक दो हजार का नोट चलन में रखा है, तो उसने छुट्टे रुपए न होने की बात कहते हुए स्कूटी से पाइप डालकर पेट्रोल वापस निकाल लिया। युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बारे में पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी से बात की गई, तो उन्होंने कोई शिकायत न आने की बात कही और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं पेट्रोल पंप संचालक राजीव गिरहोत्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब से आरबीआई (RBI) का आदेश आया, तब से दो हजार के नोट बाजार में निकल आए। इनका सबसे ज्यादा बोझ पेट्रोल पंप के व्यापार पर पड़ रहा है। दो हजार का नोट देकर 19,50 रुपए मांगते हैं, जबकि 60 फीसदी पेमेंट डिजिटल पेमेंट हो रहा है। पेट्रोल पंप संचालक ने कहा कि छुट्टे पैसे न होने से ऐसा करना संभव नहीं है, पहले दो हजार के दिन भर में दो या तीन नोट आया करते थे, अब 70 नोट आ रहे हैं, हम दो हजार का नोट लेने से इनकार नहीं करते, लेकिन दो हजार या 4000 का पेट्रोल लें तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि जब से दो हजार के नोट बंद होने की घोषणा हुई है तब से लोग जल्द से जल्द उसे जमा करने या उसे खर्च करने में लग गए हैं।